आइये देखते हैं की windows registry का बैकअप कैसे लें और उसको restore कैसे करें
Windows Registry:-
रजिस्ट्री विंडोज में एक डेटाबेस है, जिसमें सिस्टम हार्डवेयर, इन्स्टॉल्ड प्रोग्राम्स और सेटिंग, और हर एक यूजर की प्रोफाइल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी होती है|
विंडोज रजिस्ट्री को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी सेटींग स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| इसमें सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम्स की सेटींग, ऑपरेटिंग सिस्टम कन्फिग्यरेशन, हार्डवेयर कन्फिग्यरेशन, यूजर की प्राथमिकता, कंट्रोल पॅनल सेटींग और कई अन्य शामिल है|
कई बार registry में wrong changes होने से registry corrupt हो सकती है और आपका सिस्टम boot नहीं होता है ऐसे में अगर आप registry में changes कर रहें हो तो पहले बैकअप ले लें .
Steps:-
सबसे पहले window + r key एक साथ press करिए run window ओपन हो जायेगा उसमे “regedit” टाइप करिए और ok button को press कर दीजिये .

“user account control ” window ओपन हो जायेगा yes पर click करिए

registry window ओपन हो जायेगा file पर जाकर एक्सपोर्ट पर click करिए

बैकअप के लिए लोकेशन पूछेगा then location navigate कर जो भी फाइल name देना हो दे दीजिये और सेव का button press कर दीजिये

बैकअप फाइल create हो जायेगा following फाइल की तरह

Note:- अगर आपको registry बैकअप फाइल restore करना हो तो उस backup फाइल पर right click कर merge पर click कर दीजिये इसके बाद “user account control ” window ओपन होगा yes पर click कर दीजियेआपका बैकअप लिया हुआ फाइल restore हो जायेगा
