How To Set Your Photo As Your Pen Drive Icon

कई बार same type कई pendrive होने से confusion हो सकता है अगर आप अपने pendrive पर कोई icon set कर देते हैं तो ये confusion दूर हो सकता है

आइये देखते हैं की अपनी pendrive पर कोई icon कैसे set करते हैं

Steps :-

पेनड्राइव पर अपना फोटो लगाने के लिए सबसे पहले अपने पेन ड्राइव को फॉर्मेट कर लीजिए

  • अब जिस भी फोटो को आप अपनी पेनड्राइव में लगाना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करके उसे एमएस पेंट में ओपन कीजिए और क्रॉप टूल की सहायता से उसे Square क्रॉप कर लीजिए
  • अब SAVE AS के ऑप्शन पर जाइए और यहां से इस इमेज को 24 BIT BMP format में SAVE कर दीजिए
  • SAVE AS करते समय आपको एक चीज और ध्यान रखनी है कि इस इमेज का नाम आपको बहुत छोटा रखना है example के लिए हम इसे इमेज का नाम 5.BMP रख दिया हैं और इसे किसी फोल्डर में सेव कर देते हैं
  • अब अपने कंप्यूटर से नोटपैड को ओपन कीजिए और इसमें टाइप कीजिए

[autorun]
icon=5.bmp 

  • = के बाद आपको अपनी इमेज का नाम ही टाइप करना है जो कि 5 है और उसके पीछे .bmp लगाना है तो हमें यहां पर icon=5.bmp लिखा है
  • अब आपको इस फाइल को सेव करना है
  • सेव करते समय ध्यान रहे यह फाइल आपको उसी फोल्डर में सेव करनी है जहां पर आपने अपनी इमेज को सेट किया था
  • फाइल को सेव करते समय आपको नाम देना है autorun.inf और नीचे आपको all files का ऑप्शन सेलेक्ट करना है
  • ऐसा करने से आपके उस फोल्डर में जहां अपने इमेज सेव की थी वहां एक autorun फाइल बन जाएगी
  • अब इस autorun फाइल को और अपनी इमेज को अपने पेन ड्राइव में कॉपी कर लेना है
  • कॉपी करने के बाद आपको अपनी pendrive अपने सिस्टम से निकाल कर दोबारा लगानी है और pendrive के आइकन की जगह पर अपना फोटो display होने लग जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *