आइये देखते हैं की dat files को कैसे open करें
कई बार ऐसा होता है की आपने किसी से dat file receive किया mail के through अब जब आप उसको open कर रहें हैं तो आपका system उस file को recognise नहीं कर पा रहा है ऐसे में काफी frustration होता है की ये file video file है or image ,word,excel file है इसको पता करने के लिए हम कुछ tip अपना सकते हैं
basically dat file एक data file होता है ये text , video or image file हो सकता है कई mail client ऐसे हैं की जब आप कोई file उसमे attach करते है तो वो उस फ़ाइल का extension change कर .dat कर देता है
सबसे पहले file पर double click करिए और check कीजिये की आपका system इसे recognise कर पा रहा है की नहीं अगर नहीं तो आप mail करने वाले से पता लगा सकते है
अगर ये भी संभव ना हो तो आप किसी word ,excel,image,pdf में open कर के देख लें
अगर आपका system common files का extension figure out नहीं कर रहा है तो following procedure follow करें
Go to control panel इसके लिए run window पर जाकर control type कर enter press करें

folder option search कर folder options पर click करें

view पर click करें uncheck the “hide extension for known file types” then apply –>>> ok पर press करें आपके files के extionsion show होने लगेंगे

अगर आपको कोई mail attachment ” winmail.dat ” मिलता है तो आप online tool Winmaildat.com को use कर सकते हैं और file को extract कर सकते हैं
अगर ये सब भी काम नहीं आता तो आप फ़ाइल को notepad में open कर लें जब आप notepad में आप उस file को open करेंगे तो आप कुछ hint जरूर मिल जाएगा जैसे मुझे पता करना था की whidden1 file का extension क्या है इसके लिए मैंने इसे notepad में open किया left top side में png लिखा मिला जिससे guess किया जा सकता है की ये एक png image file है
