How to Install and Configure Remote Desktop Services (RDS) in server 2012 r2

आइये देखते हैं की server 2012 में RDS (remote desktop services) को कैसे install और configure करें

RDP (remote desktop protocol) Microsoft की technology है इसकी help से एक user दूसरे user को graphically connect कर सकता है over network .rdp tcp का port no 3389 और udp का 3398 use करता है rdp काफी useful tool है जिसकी help से हम remote computer को access कर सकते हैं उसकी problem solve कर सकते हैं or remote systems की applications use कर सकते हैं

Steps :-

सबसे पहले हम server manager पर click करेंगे

इसके बाद “add roles and features” पर click करेंगे

continue करने से पहले pre-requisite check कर लेंगे और next पर click करेंगे

installation type में “role based or feature based installation’ को select कर next पर click करेंगे

अब server selection में “select server from the server pool” radio button को select करेंगे और यहाँ पर एक ही server show हो रहा है server pool में उसको select कर next पर click करेंगे

अब Select server roles console में “remote desktop services ” को select करेंगे और next पर click करेंगे

अब यहाँ पर कोई feature select नहीं करना है next पर click करिए

यहाँ पर rds के बारे में read कर सकते हैं

अब यहाँ पर “Remote Desktop Licensing” और “Remote Desktop Session Host“ को select करेंगे जैसे ही select करेंगे एक console appears होगा “add required features ” का यहाँ पर Add Features पर click करेंगे और next पर click करेंगे

अब Confirm installation selections console पर सारे options को verify कर लीजिये की आपने क्या क्या option choose किया है और install पर click करिए

यहाँ पर आप installation process देख सकते हैं जब process complete हो जाए तो close पर click कर दीजिये

अगर आप license install नहीं करेंगे तो by default Microsoft 120 days का grace period देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *