आइये देखते हैं की आप windows systems के drivers का backup कैसे ले सकते हैं
कई बार हमें अपने system का OS reinstall करना पड़ता है ऐसे में अगर हमने अपने system के drivers का backup ले रखा है तो अपने system को काफी जल्दी operational mode मे किया जा सकता है हमें अलग अलग sites पर जाकर अलग अलग attached devices के drivers download नहीं करना पड़ेगा
इसके लिए सबसे पहले browser open करें और following link से double_driver software download कर लीजिये ये एक portable free software है
link :- https://files02.tchspt.com/storage2/temp/double_driver_4.1.0_portable.zip
जब download हो जाए तो उसको extract कर लीजिये और dd exe को run करिए

double driver window display होगा इसमे backup पर click करिए और scan current system पर click करिए

अब आपको installed drivers की list show होगी जिसका आपको backup लेना है select करिए और backup now पर click करिए

destination में path select करिए जहां आपको backup store करना है output default रहने दीजिये और ok button पर press करिए

backup हो जाएगा

मैंने wifi lan card को select किया था इसका backup यहाँ show हो रहा है

अब अगर लिए हुए backup को restore करना है तो device manager open करिए इसके लिए run पर जाएँ और “devmgmt.msc ” type कर ok press करें

suppose that अगर मुझे wifi usb lan का driver install करना है तो network adapter में 802.11 n usb wireless lan card show हो रहा है right click कर update driver software पर click करिए then browse my computer पर click करें

backup लिए हुए driver का path browser करें और next पर click करें आपके device का driver install install हो जाएगा

