Ninite:
Ninite एक वेबसाइट है, जहाँ पर आपको वे सभी सॉफ्टवेयर्स मिल जाएंगे जिन्हे आप अपने नए पीसी पर या पीसी को रिफॉर्मेट करने पर इंस्टॉल करना चाहेंगे। ninite से आप विंडोज के कई सॉफ्टवेयर्स के अपडेटेड वर्जन को फ्री में डाउनलोड कर एक साथ इंस्टॉल कर सकते है। इतना ही नही, अगर आपने इन्हे पहले ही इंस्टॉल कर लिया है तो उन्हे अपडेट भी कर सकते है।
Ninite में आप एक ही समय कई सॉफ्टवेयर्स के ग्रुप को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते है। संक्षेप में Ninite एक आसान तरीका है बिना किसी प्रयास के सॉफ्टवेयर्स इंस्टॉल करने या अपडेट करने का।
Steps:– सबसे पहले ninite गूगल कर लें जो first लिंक show हो रहा हो उस पर click कर लें
official site:–https://ninite.com/

जो भी app install करना हो select कर लें

उसके बाद get your ninite पर click कर setup download कर लें

setup download होने के बाद run कर लें आपके selected app install हो जायेंगे
