Purpose :- Synology Drive Client आपको अपने कंप्यूटर पर फ़ाइलों को Synology Drive सर्वर पर बैकअप करने के लिए scheduled backup tasks को बनाने को allow करता है, साथ ही इन फ़ाइलों के versions को बनाने को allow करता है जिन्हें जरूरत पड़ने पर restore या डाउनलोड किया जा सकता है। यह आर्टिकल आपको दिखाता है कि बैकअप task कैसे सेट अप करें और Synology Drive Client का उपयोग करके फ़ाइलों के पिछले versions को कैसे restore करें।
Resolution:-
डेस्कटॉप क्लाइंट को डाउनलोड और इंस्टॉल करें
1. डाउनलोड सेंटर पर जाएं।
2. product type चुनें ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें और NAS चुनें।
3. अपने Synology product चुनें ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें और अपने Synology NAS मॉडल को select करें।
4. ओएस वर्जन फील्ड में जाएं और अपना डीएसएम वर्जन चुनें।
5 . डेस्कटॉप यूटिलिटीज टैब पर जाएं, Synology Drive Client सर्च करें और डाउनलोड पर क्लिक करें।
6 . अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए version को सेलेक्ट करें और डाउनलोड पर क्लिक करें।
Start your backup task:-
सबसे पहले आप synology drive client start करें right side पर search option दिया हुआ है nas सर्वर को सर्च करें उसके बाद यूजर name और पासवर्ड डालें ssl को enable कर लें
यहाँ पर आप SYN TASK और बैकअप TASK सेलेक्ट कर सकते हैं SYN TASK में आपकी फाइल्स रेमोट सर्वर यानि NAS पर लाइव SYN होती रहेंगी मै यहाँ पर मै बैकअप TASK सेलेक्ट कर रहा हूँ उसके बाद आप NEXT पर CLICK करेंगे
इसके बाद बैकअप सोर्स और बैकअप डेस्टिनेशन सेलेक्ट करेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे
यहाँ पर अपने हिसाब से बैकअप rule सेलेक्ट कर सकते हैं यहाँ पर keep locally deleted file सेलेक्ट कर लीजियेगा जिससे अगर आपकी लोकल सिस्टम वाली फाइल डिलीट हो भी जाती है तो nas सर्वर पर वो फाइल आपको मिल जायेगा
- अब यहाँ पर आप बैकअप मोड सेलेक्ट करेंगे यहाँ पर कई option है जैसे continious ,manual ,schedule
continious में आपकी फाइल और फोल्डर का continious बैकअप होता रहेगा ,मैन्युअल बैकअप मोड में जब आप बैकअप पर क्लिक करेंगे तब बैकअप होगा और schedule ऑप्शन में आप बैकअप schedule कर सकते हैं मैंने यहाँ continious सेलेक्ट किया है अब next पर क्लिक करेंगे
बैकअप फाइल को restore करने के लिए restore पर click करेंगे
यहाँ पर आपको २ option मिल जायेगा restore और डाउनलोड का अगर restore पर क्लिक करते हैं तो जहाँ से फाइल डिलीट हुआ है वही restore हो जायेगा और डाउनलोड पर click करते हैं तो आप की मर्जी जिस लोकेशन पर फाइल सेव करना है हो जायेगा